फिर उग्र हुए किसान, होशंगाबाद में रोकी ट्रेन

फिर उग्र हुए किसान, होशंगाबाद में रोकी ट्रेन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-22 07:52 GMT
फिर उग्र हुए किसान, होशंगाबाद में रोकी ट्रेन

टीम डिजिटल, होशंगाबाद. एमपी के मंदसौर में किसानों के आंदोलन और विरोध प्रदर्शन का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब सिवनी,मालवा और बानपुर के किसानों ने होशंगबाद में गुरुवार को रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेन को रोक दी.

मंदसौर किसान गोलीकांड बना कारण
6 जून को किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में 6 किसानों की मौत के बाद किसानों का गुस्सा बढ़ गया है. इसलिए महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, एमपी और हरिद्वार में किसानों ने इस तरह का प्रदर्शन कर रहें हैं.

देश भर में किसानों का विरोध प्रदर्शन
अपनी मांगों को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं. महाराष्ट्र के किसान भी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी की, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

थम नहीं रहीं आत्महत्या
देश के कुछ राज्यों में किसान कर्ज के चलते बैंक और सूदखोरों की प्रताड़ना का शिकार हैं. उनकी फसलों के उचित दाम न मिलने और उपज कम होने से किसान और भी परेशान हैं। इसके चलते 16 किसान आत्महत्या कर चुके हैं.

Similar News