किसान आज आंदोलन खत्म होने का कर सकते है ऐलान, अहम बैठक 12 बजे

मांगों पर सरकार का जवाब किसान आज आंदोलन खत्म होने का कर सकते है ऐलान, अहम बैठक 12 बजे

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-09 05:10 GMT
किसान आज आंदोलन खत्म होने का कर सकते है ऐलान, अहम बैठक 12 बजे
हाईलाइट
  • किसानों के संशोधित प्रस्ताव पर सरकार का अधिकृत जवाब

डिजिटल डेस्क, नई  दिल्ली। एक साल से आंदोलनरत किसान आंदोलन अब खत्म होने की कगार पर है। एक साल से अधिक समय से दिल्ली सीमाओं पर टिके किसान संगठनों ने सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर सहमति जताई है। सरकार की तरफ से बुधवार को किसानों की पांच सदस्यीय कमेटी को संशोधित प्रस्ताव भेज दिया गया। जिसके बाद सहमति बन गई। आज  गुरूवार को 12 बजे किसानों की अहम बैठक में जिसमें यह तय हो जाएगा  कि किसान आंदोलन समाप्त होगा या आगे भी चलेगा।
किसानों की पांच सदस्यीय कमेटी ने संशोधित प्रस्ताव पर कहा कि इसे लेकर सहमति बन गई है। हालांकि इसके लिए गुरुवार को अधिकृत पत्र देने की मांग की है, किसानों ने प्रेस वार्ता में केवल ये मांग रखी की इस प्रस्ताव को हस्ताक्षर के साथ अधिकृत पत्र के रूप में किसानों को दिया जाए। इससे स्पष्ट है कि अधिकृत पत्र मिलने पर किसान आंदोलन को बंद कर देंगे। 
किसानों में कल खुशी का माहौल देखा गया। किसानों ने सरकार से प्रस्ताव को अधिकृत पत्र के रूप में जवाब मांगा है। जिसके बाद किसान आंदोलन खत्म करने की घोषणा कर सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को भेजे गए। संशोधित प्रस्ताव के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की प्रस्ताव पर सहमति बन गई और गुरुवार को आधिकारिक पत्र मिलने के बाद दोपहर को बैठक कर किसान आंदोलन समाप्त करने की ऐलान कर सकते हैं। 

लंबित मांगों को माने जाने के प्रस्ताव को सुधार के साथ सरकार ने बुधवार को मोर्चा की कमेटी के पास भेजा। जिस पर सभी किसान नेता राजी हो गए।  किसानों की कमेटी ने मंगलवार को सरकार के भेजे प्रस्ताव के 3 बिंदुओं पर आपत्ति जताकर उनमें संशोधन की मांग की थी। इसके जवाब में बुधवार को सुबह ही सरकार की तरफ से संशोधित प्रस्ताव भेज दिया गया। मोर्चा की बैठक में प्रस्ताव के सभी बिंदुओं पर किसान समर्थन है। 

किसान एमएसपी, मुआवजा और बिजली बिल और पराली जलाने  से मुक्ति कानून की मांग कर रहे है। सरकार सभी किसान मांगों पर सैध्दांतिक तौर पर राजी हो गई है। इसके लिए सरकार ने एक कमेटी भी बनाई है। 

 

 

Tags:    

Similar News