GST का डर दिखाकर कमिश्नर ने फैलाया रिश्वतखोरी का नेटवर्क, गिरफ्तार

GST का डर दिखाकर कमिश्नर ने फैलाया रिश्वतखोरी का नेटवर्क, गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-04 04:14 GMT
GST का डर दिखाकर कमिश्नर ने फैलाया रिश्वतखोरी का नेटवर्क, गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, कानपुर। सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में GST के नाम पर ऑर्गनाइज्ड रिश्वत के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली से आई टीम ने कानपुर और दिल्ली में छापेमारी कर कानपुर के जीएसटी कमिश्नर संसार चंद को गिरफ्तार कर लिया है। सीबाआई जांच में पता चला कि कमिश्नर संसार चंद जीएसटी का डर दिखाकर रिश्वत लेते थे। बताया जा रहा है कि कमिश्नर जीएसटी का डर दिखाकर व्यापारियों व फर्मों से पैसे लेते थे। सभी का महीना बंधा हुआ था। संसारचंद के पास कानपुर जोन के अलावा उत्तराखंड का भी प्रभार था। कमिश्नर संसारचंद सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से चार बिचौलिए और तीन सुपरिटेंडेंट के अलावा संसारचंद के निजी सचिव भी हैं।

 

 

कमिश्नर की पत्नी भी शामिल

 

एंटी करप्शन ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, वह रुपए के अलावा मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स व अन्य सामान लेते थे। यह बात भी सामने आई है कि वह छापे न मारने के बदले 10 लाख रुपए वसूलते थे।  एफआईआर में संसार चंद और दो अधीक्षक समेत पांच प्राइवेट लोगों को भी नामजद किया है। इनमें से कमिश्नर संसार चंद की पत्नी अविनाश कौर का नाम भी शामिल है। कानपुर के स्वरूप नगर में रहने वाला अमित अवस्थी दलाल की तरह काम कर रहा था। वह व्यापारियों व कंपनियों के निदेशक पर दबाव बनाता था। 


हवाला चैनल के जरिए ली जा रही थी रिश्वत

 

संसार चंद के यहां रिश्वत की रकम व अन्य सामान पहुंचाने के लिए दिल्ली के हवाला चैनल का इस्तेमाल हो रहा था। इस नेटवर्क में कमिश्नर जीएसटी ऐंड सेंट्रल एक्सजाइज कानपुर संसार चंद, अधीक्षक जीएसटी ऐंड सेंट्रल एक्सजाइज अजय श्रीवास्तव और राजीव सिंह चंदेल, अधीक्षक जीएसटी ऐंड सेंट्रल एक्सजाइज अमन शाह, ऑफिस स्टाफ शिशु सोप ऐंड कैमिकल्स के निदेशक सौरभ पाण्डेय, मनीष शर्मा, अमित अवस्थी, अमन जैन, चंद्र प्रकाश उर्फ मोनू, संसार चंदर की पत्नी अविनाश कौर शामिल हैं।

 

 


 

 

इन कंपनियों से ली गई रिश्वत

 

रिमझिम इस्पात, सर पान मसाला, शिशु सोप एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, एजे सुगंधी प्राइवेट लिमिटेड, कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन से रिश्वत ली गई। 


इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

संसार चंद, अजय श्रीवास्तव, आर एस चंदेल, सौरभ पाण्डेय, मनीष शर्मा, अमित अवस्थी, सुरेश कुमार सिंह, अमन जैन, चंद्र प्रकाश उर्फ मोनू  को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार सुबह सीबीआइ ने दिल्ली में संसार चंद समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। देर रात 12 बजे सीबीआइ ने अधीक्षकों के आवास पर छापा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को लेकर सीबीआइ सुबह पांच बजे फिर आफिस आई और आफिस में मौजूद उनके कक्ष की तलाशी ली गई। इसके बाद टीम ने चार कक्ष व एक दराज को सील कर दिया। 

Similar News