पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, हार्ट अटैक के बाद दिल्ली AIMS में कराया था भर्ती

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, हार्ट अटैक के बाद दिल्ली AIMS में कराया था भर्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-06 17:33 GMT
हाईलाइट
  • काफी दिनों से चल रही थीं बीमार
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हर्षवर्धन पहुंचे एम्स
  • प्रधानमंत्री मोदी ने पांच ट्वीट कर किया याद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल (2014) में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में मंगलवार शाम निधन हो गया, उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। बता दें कि सुषमा काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। अस्पताल में सुषमा स्वराज के पति और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी दिल्ली AIIMS पहुंच चुके हैं। पिछले कुछ महीनों से वो बीमार थीं, जिस वजह उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. सुषमा स्वराज आखिरी बार लोकसभा चुनाव के बाद शपथ ग्रहण के दौरान नजर आई थीं।

तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद तुरंत छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ सदस्या सुषमा स्वराज की अस्वस्थता का समाचार प्राप्त हुआ, मैं परमात्मा से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

 

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News