डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी भी एक आतंकी के छुपे होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी गई हैं।
Jammu and Kashmir: One terrorist has been gunned down by security forces in Handwara. Operation continues (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/UOPILlUn90
— ANI (@ANI) March 7, 2019
जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ बुधवार रात को शुरू हुई थी। यहां सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा के क्रालगुंड में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। इलाके में एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
Jammu and Kashmir: Brief exchange of fire between security forces and terrorists in Kralgund,Handwara. Search operation underway.More details awaited. pic.twitter.com/vovoehmWhq
— ANI (@ANI) March 7, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले लगातार तीन दिन तक हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चली थी। इस मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए थे। शहीदों में तीन CRPF जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शामिल थे। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया था।