जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-14 06:30 GMT
हाईलाइट
  • अवंतीपुरा इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
  • इलाके में अभी भी दो से तीन आतंकियों के छुपे रहने की खबर है
  • पुलवामा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आज (शुक्रवार) सुबह से जारी मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने अवंतीपुरा के ब्रोबुंदूना में आतंकियों की घेराबंदी कर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इलाके में अभी भी दो से तीन आतंकियों के छुपे रहने की खबर है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किये गए हैं। मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया। एहतियातन पूरे इलाके में  इंटरनेट सेवा रोक दी गई है।

इससे पहले 12 जून को अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी मारा गया था। हमले में राज्य पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर इरशाद भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। फायरिंग के दौरान पास ही मौजूद एक महिला भी घायल हो गई थी। इससे एक दिन पहले शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अंसार गजावतुल हिंद (एजीएच) संगठन से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए। आठ जून को भी सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक आतंकवादी को मार गिराया था।

 

Tags:    

Similar News