नीति आयोग उपाध्यक्ष की टिप्पणी से EC नाराज, बताया आचार संहिता का उल्लंघन

नीति आयोग उपाध्यक्ष की टिप्पणी से EC नाराज, बताया आचार संहिता का उल्लंघन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-05 18:06 GMT
नीति आयोग उपाध्यक्ष की टिप्पणी से EC नाराज, बताया आचार संहिता का उल्लंघन
हाईलाइट
  • उपरोक्त टिप्पणियां उक्त आचार संहिता के मानदंडों का उल्लंघन करती हैं।
  • चुनाव आयोग (EC) ने शुक्रवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग (EC) ने शुक्रवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की कांग्रेस की प्रस्तावित न्युनतम आय योजना (NYAY) की आलोचना पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। आयोग ने राजीव कुमार को भविष्य में और अधिक सावधान रहने के लिए कहा है।

चुनाव आयोग ने कुमार को लिखे एक पत्र में कहा कि "आयोग इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि आपकी उपरोक्त टिप्पणियां उक्त आचार संहिता के मानदंडों का उल्लंघन करती हैं। इसलिए, आयोग ने आपकी टिप्पणियों के लिए अपनी नाराजगी को व्यक्त करने का फैसला किया है और उम्मीद है कि आप भविष्य में सावधानी बरतेंगे।"

इससे पहले राजीव कुमार ने कांग्रेस की न्यूनतम आय की घोषणा को लेकर दिए अपने बयान पर चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया था। राजीव कुमार ने कहा था, "मैंने कांग्रेस की NYAY योजना के खिलाफ एक इकोनॉमिस्ट के रूप में बात की थी, न कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में। मैं देश के लिए जरूरी मुद्दों जैसे कि पॉलिसी और इकोनॉमी पर एक इकोनॉमिस्ट के रूप में अपने मन की बात कह सकता हूं। इसलिए मेरी टिप्पणी को नीति आयोग के स्टैंड के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।"

बता दें कि राजीव कुमार ने कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषित न्यूनतम आय के चुनावी वादे की आलोचना करते हुए इसे अर्थव्यवस्था के लिये नुकसानदायक बताया था। उन्होंने ये भी कहा था कि, ये योजना कभी लागू नहीं होगी। राजीव कुमार ने कहा था, ये पुराना तरीका है, जो कांग्रेस फॉलो कर रही है। वो चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कह और कर सकते हैं।

राजीव कुमार ने कहा था, 2008 में चिंदबरम वित्तीय घाटे को 2.5 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी तक ले गए। यह घोषणा उसी पैटर्न पर आगे बढ़ने जैसा है। राहुल गांधी अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले इसके प्रभाव की चिंता किए बिना घोषणा कर बैठे। अगर यह स्कीम लागू होती है तो हम चार कदम और पीछे चले जाएंगे।

Tags:    

Similar News