दिल्ली: आज से महंगी हुई शराब, चुकाने होंगे MRP पर 70 फीसदी ज्यादा, सरकार ने लगाया स्पेशल कोरोना फीस

दिल्ली: आज से महंगी हुई शराब, चुकाने होंगे MRP पर 70 फीसदी ज्यादा, सरकार ने लगाया स्पेशल कोरोना फीस

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-05 02:22 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आज (मंगलवार) से शराब महंगी हो गई है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस (Special Corona Fees) लगाने का फैसला लिया है। अब लोगों को MRP से 70 फीसदी ज्यादा कीमत देनी पड़ेगी। बता दें हरियाणा सरकार ने भी शराब (Liquor) पर कोविड-19 सेस लगाया है। 

सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा मजाक
गौरतलब है कि सोमवार से देश में लॉकडाउन 3 की शुरुआत हुई है। हालांकि इस बार लॉकडाउन (Lockdown) में थोड़ी रियायत दी गई है। इनमें शराब की बिक्री को मंजूरी भी शामिल है। सोमवार को कई शहरों में शराब की दुकानें खुल गई। जहां जनता सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाते हुए नजर आई। शराब की दुकानें खुलते ही दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भारी तादाद में भीड़ गुट गई। हालात काबू करने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। कुछ स्थानों पर बेहद भीड़ के कारण पुलिस ने शराब की दुकानों को बंद करा दिया। 

सीएम केजरीवाल ने जताई नाराजगी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर कोई दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा पाया तो उस दुकान को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने मिलकर डेंगू को हराया है। हमें नियमों का पालन कर कोरोना को भी हराना है। 

खुलने लगी शराब की दुकानें, एक बार में खरीद सकेंगे कितनी बोतल?

दिल्ली में अबतक 4898 पॉजिटिव केस
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 349 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राजधानी में 4898 मामले हो गए है। यहां वायरस से अबतक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अबतक 1431 रोगी स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। 

Tags:    

Similar News