Delhi Genocide : केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया, बोले- हिंसा में हिंदू और मुसलमान सबका नुकसान हुआ
Delhi Genocide : केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया, बोले- हिंसा में हिंदू और मुसलमान सबका नुकसान हुआ
- घर और मकान जलने पर 5 लाख का मुआवजा
- नाबालिग मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के नाम पर उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को केजरीवाल सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है। दिल्ली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख मुआवजा देने का भी ऐलान किया। वहीं, नाबालिग की मौत पर परिजनों को 5-5 लाख रुपए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंसा में हिंदू और मुसलमान सबका नुकसान हुआ है। अस्पताल में घायलों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है। घायलों पर फरिश्ते योजना लागू होगी।
ताहिर हुसैन पर क्या बोले सीएम केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर जब अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दंगों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मेरे पास पुलिस नहीं है। मैं कैसे एक्शन ले सकता हूं। ताहिर हुसैन हो या कोई भी अगर दोषी है तो सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि अगर कोई आम आदमी पार्टी का नेता पकड़ा जाता है तो जो सजा बनती है उससे डबल सजा दो।
केजरीवाल ने लोगों के लिए की कई घोषणाएं
- मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा और नाबालिग मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा।
- टूटे रिक्शों के लिए 25,000 रुपए।
- कागजी कार्रवाई में वक्त लग रहा है तो जरूरतमंद लोगों को तत्काल 25,000 रुपए की मदद।
- घर जला पूरी तरह से तो 5 लाख का मुआवजा।
- दुकान आदि जलने पर 5 लाख का मुआवजा (जिनका बीमा नहीं)।
- अनाथ हो जाने पर 3 लाख के मुआवजे का एलान।
- ई-रिक्शा 50 हजार।
- किसी के कागज जले हैं तो स्पेशल कैम्प लवाएंगे।
- EDMC को इलाके की सफाई का आदेश।
- मोहल्ला लेवल पर पीस कमेटी बना रहे हैं।
- DFC को लोन देने के आदेश।
- किताब और यूनिफार्म फ्री देंगे।
- बोर्ड परीक्षा का दोबारा इंतजाम करेंगे।
- खाना पहुंचाने का काम गुरुवार से शुरू कर दिया है।
- चौबीस घंटे चलने वाले हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं।
- एसडीएम को नोडल अफसर के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। इनकी संख्या 18 है।
- चार नाइट मजिस्ट्रेट की तैनाती।