गुजरात: 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 10 स्कूली बच्चों की मौत, 21 रेफर

गुजरात: 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 10 स्कूली बच्चों की मौत, 21 रेफर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-23 03:12 GMT
हाईलाइट
  • 10 एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचा बचाव दल
  • 21 छात्रों की हालत गंभीर
  • रेफर किया सूरत
  • पिकनिक मनाने गए थे कोचिंग क्लास के छात्र

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। स्कूली छात्रों से भरी एक बस गुजरात के डांग इलाके में 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसा महाल-बरडीपाडा रोड पर हुआ, जिसमें तकरीबन 10 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 77 छात्र घायल बताए जा रहे हैं। घायल छात्रों में से 21 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सूरत रेफर किया गया है। 

जानकारी मिलते ही राहत दल 10 एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गया है। अधिकारियों के मुताबिक बस काफी गहरी खाई में गिरी है, जिसके कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। बस खाई में गिरने के बाद 40 छात्रों की हालत ज्यादा खराब थी, जिनमें से 15 बस में ही फंस गए थे, हालांकि सभी को रेस्क्यू  कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। 


सूरत के अमरोली क्षेत्र में स्थित गुरुकृपा ट्यूशन क्लासेस के करीब 90 छात्र पिकनिक मनाने डांग-आहवा गए हुए थे। वापस लौटते समय बेकाबू होकर बस खाई में गिर गई। सभी छात्र स्कूल में पढ़ने वाले बता जा रहे हैं।

 

 

Similar News