भाजपा छोड़कर सपा में गए स्वामी और सैनी हारे, योगी जीते, नोएडा से पंकज सिंह ने रचा इतिहास, अजित पवार के जीत रिकॉर्ड को तोड़ा

विधानसभा चुनाव 2022 लाइव अपडेट ,ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा, यूपी में योगी बा भाजपा छोड़कर सपा में गए स्वामी और सैनी हारे, योगी जीते, नोएडा से पंकज सिंह ने रचा इतिहास, अजित पवार के जीत रिकॉर्ड को तोड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-10 06:03 GMT
हाईलाइट
  • बीजेपी में जीत का जश्न शुरू

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा के नतीजे धीरे धीरे स्पष्ट होते जा रहे हैं। बीजेपी कई सीटों पर बढ़त बनाए हुए है लेकिन समाजवादी पार्टी भी टक्कर का मुकाबला दे रही है। पांच राज्यों के चुनावी नतीजों को देखा जाए तो केवल पंजाब को छोड़कर सभी चारों राज्यों में बीजेपी बढ़त बनाई हुई है। बीजेपी के कार्यालयों में जश्न और बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है। बीजेपी के दिल्ली कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के साथ संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी भी इस जश्न में शामिल होंगे।

योगी एक लाख वोटों से जीते

गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ  करीब एक लाख वोटों से  जीत गए 

गोरखपुर में जीत का जश्न

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में भारतीय जनता पार्टी की जीत का जश्न जारी है

 

जीत का रिकॉर्ड

नोएडा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने रचा इतिहास, सिंह ने अजित पवार के एक लाख 65 हजार का रिकॉर्ड तोड़ा है। पंकज सिंह करीब 1 लाख 80 हजार वोटों से जीते

दल बदलू दो दिग्गज हारे

भाजपा छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी चुनाव हार गए हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव हारे

योगी 40,144 वोटों से आगे

गोरखपुर अर्बन सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 40,144 वोटों से आगे

 विधानसभा चुनाव परिणामों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा जीत हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं होती। बुलडोजर माफियाओं और अपराधियों के खात्मे का प्रतीक बन गया है। हम यूपी में पीएम मोदी की कल्याणकारी नीतियों को और लागू करेंगे

योगी 12 हजार वोटों से आगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से 12 हजार वोटों से आगे 

सिराथू सीट से आगे मौर्य

कौशांबी की सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगे, चौदहवें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल से आगे हुए डिप्टी सीएम केशव

विनर  विकास 

केंद्रीय मंत्री  स्मृति ईरानी ने यूपी में बीजेपी बढ़त को विकास की जीत बताया। 

योगी की पीसी

तीन बजे लखनऊ में पार्टी कार्यालय में जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, वहां पहुंचकर सीएम योगी करीब पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगे।

सिंधिया ने कहा जनता का विकास, विश्वास और प्रगति वाली सरकार पर भरोसा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है- आज जनता ने एक ऐतिहासिक विजय भाजपा को दी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और भारत के साथ अन्य राज्यों में जहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, वहां जनता की प्रगति, विकास और विश्वास पर पूर्ण रूप से खड़ी हुई है.

जनता का भरोसा भाजपा

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा हमें पहले से ही पता था कि हमारी सरकार बनेगी, हमने विकास के हर पहलू के लिए काम किया है, यही वजह है कि जनता हम पर भरोसा करती है, बुलडोजर के सामने कुछ भी नहीं आ सकता, क्योंकि यह एक मिनट में सब कुछ खत्म कर सकता है, चाहे साइकिल हो या कुछ और

50 हजार वोटों से आगे चल रहे है योगी

गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ रहे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 50 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे है

सिराथू सीट पर सपा की पल्लवी आगे

सिराथू विधानसभा सीट से सपा की पल्लवी पटेल  बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य से आगे चल रही है। केशव प्रसाद मौर्य योगी सरकार में डिप्टी सीएम थे। 

यूपी में का बा का जश्न

भाजपा की बढ़त पर शिवराज का बयान

जेल वाला आगे, दल बदल वाला पीछे

रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के आजम खान आगे चल रहे हैं। फाजिलनगर से पीछे चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य

यूपी में चला योगी बा

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा  विपक्ष के लिए कहना चाहूंगा, "ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा...उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा

अयोध्या में  4 पर बीजेपी 1 पर सपा आगे

यूपी चुनावों में प्रचार का अहम केंद्र बने अयोध्या में बीजेपी को झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है, यहां से एक सीट पर सपा तो चार सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। अयोध्या, रूधौली, बीकापुर, मिल्कीपुर में बीजेपी आगे गोसाईगंज में सपा आगे, पिछले चुनावों में अयोध्या की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा था। 

यूपी की जनता ने विकास पर डाला वोट-स्वतंत्र देव सिंह

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह  ने बढ़त बनाए बीजेपी सीटों को लेकर कहा कि लोगों ने वंशवाद की राजनीति को खारिज कर दिया है और विकास के लिए वोट दिया है। हमने कभी नहीं सोचा था कि बसपा इतना खराब करेगी। समाजवादी पार्टी ने भी चतुराई से लड़ाई लड़ी थी। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि राजनीतिक दलों को जनता के लिए जमीन पर काम करना होगा

अब तक बीजेपी 274 सीटों पर आगे

बीजेपी समाजवादी पार्टी से काफी आगे निकल चुकी है। बीजेपी 274 सीटों पर आगे चल रही है। जबकी आरएलडी के गठबंधन के साथ वाली समाजवादी पार्टी 118 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस और बीएसपी के खाते में अब तक चार चार सीटें दिखाई दे रही हैं।

बड़े अंतर से योगी आगे

गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ तीस हजार मतों से आगे चल रहे हैं।

बीजेपी में जश्न
बारह बजे से पहले ही यूपी की स्थिति क्लीयर होती नजर आ रही है। बीजेपी 250 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस खबर के बाद से ही बीजेपी में जश्न का माहौल है।

दलबदलूओं का बुरा हाल
योगी सरकार से इस्तीफा देकर अखिलेश यादव की पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को शुरूआत में मिला झटका। स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, और धर्म सिंह चैनी लगातार पीछे होते जा रहे हैं.

पार्टी कार्यालय पहुंचे अखिलेश
हार की खबरों के बीच अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में पहुंचे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी दफ्तर में जश्न के बीच जय श्री राम के नारे और शंख की आवाज गूंजने लगी है।

दो घंटे के बाद की तस्वीर

दो घंटे की काउंटिंग के बाद यूपी में बीजेपी बहुमत के  बेहद करीब है। शुरूआती रूझान बताते हैं कि यूपी में सीएम योगी की वापसी तय है। जानिए कौन कितनी सीटों पर आगे


    बीजेपी- 230

    समाजवादी पार्टी- 112

    बीएसपी- 5

    कांग्रेस- 4

    अन्य- 0

बीजेपी को मिला बहुमत

उत्तरप्रदेश में बीजेपी बहुमत के करीब। सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा किया हासिल। समाजवादी पार्टी को सौ सीटों पर मिली बढ़त।

लखीमपुर खीरी में बीजेपी आगे
लखीमपुर खीरी से फिलहाल बीजेपी के लिए अच्छी खबर मिल रही है। इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी योगेश वर्मा सबसे आगे चल  रहे हैं। ये वही सीट है जहां किसान आंदोलन के दौरान केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर किसानों को कुचलने के आरोप लगे थे। टेनी के बेटे आशीष मिश्रा फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

डिप्टी सीएम के लिए बुरी खबर
शुरूआती रूझान में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के लिए बुरी खबर आ रही है। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी बैलेट पेपर की गिनती में उनसे आगे चल रही हैं। सिराथू सीट से समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल मौर्य को टक्कर दे रही हैं।

योगी आगे
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से आगे चल रहे हैं।

लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक आगे,118 सीटों वाले अवध में बीजेपी आगे 

 शुरुआती रुझानों में  बीजेपी 112 और समाजवादी पार्टी 81 सीटों पर आगे है, बहुजन समाज पार्टी 5 और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है।

Tags:    

Similar News