Coronavirus in India: आज देश में 468 संक्रमण के नए मामले और 13 की मौत, तेलंगाना में 3 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, ऐसा करने वाला पहला राज्य
Coronavirus in India: आज देश में 468 संक्रमण के नए मामले और 13 की मौत, तेलंगाना में 3 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, ऐसा करने वाला पहला राज्य
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व में भी जारी है। भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। covid19india.org के अनुसार इस जानलेवा वायरस के कारण अब तक 1 लोगों की जान जा चुकी है, तो वहीं 4,254 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 321 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 3,814 लोग अब भी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के अंदर #COVID19 के 589 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही भारत में अब कोरोना वायरस से पॉजिटिव मामलों की संख्या 3814 हो गई है। इसमें से 321 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 3814 लोग अब भी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। देश कोरोना वायरस के कारण 75 लोगों ने अपनी जान गवाई है।
वहीं आज (सोमवार) कोरोना वायरस संक्रमण के 468 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की जान गई। वहीं 20 लोग स्वस्थ हुए हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा 7 मौतें महाराष्ट्र में हुई। इसके साथ ही यहां मरने वालों की संख्या 52 हो गई है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 2, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा में एक-एक लोगों की मौत हुई। वहीं देशभर में 471 लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आए। इनमें वहीं महाराष्ट्र में आज 120 नए केस सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 868 हो गई है। वहीं महाराष्ट्र में 120, तमिलनाडू में 50, दिल्ली में 22, तेलंगाना में 30, केरल में 13, उत्तरप्रदेश में 27, आंध्रप्रदेश में 51, राजस्थान में 22, मध्यप्रदेश में 63, कर्नाटक में 12, गुजरात में 18, हरियाणा में 20, जम्मू-कश्मीर में 30, पंजाब में 11, उत्तराखंड में 5, उड़ीसा, झारखंड, दादर एंड नागर हवेली और त्रिपुरा में एक-एक मामले सामने आए।
8 अप्रैल को विपक्ष के नेताओं से बात करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस से पैदा हुए हालात को लेकर 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजनीतिक दलों के नेताओं (जिनके दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में 5 से ज्यादा सांसद हैं) से बात करेंगे। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को यह जानकारी दी। लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री पहली बार विपक्ष के नेताओं से बात करेंगे।