Coronavirus in India: दिल्ली में 24 घंटे में मिले 425 नए मरीज, देश में संक्रमितों की संख्या 82 हजार के करीब
Coronavirus in India: दिल्ली में 24 घंटे में मिले 425 नए मरीज, देश में संक्रमितों की संख्या 82 हजार के करीब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में नोवल कोरोना वायरस का कोहराम बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज मामलों में हजारों की संख्या में इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले 82 हजार के करीब पहुंच गए हैं। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान 3967 नए केस सामने आए हैं और 100 लोगों ने जान गंवाई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 81 हजार 970 हो गई है। इनमें से अब तक 2649 लोगों की मौत हो चुकी है। 51 हजार 401 एक्टिव केस हैं और 27 हजार 920 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
Spike of 3967 #COVID19 cases 100 deaths in India, in last 24 hours. Total positive cases in the country is now at 81970, including 51401 active cases, 27920 cured/discharged/migrated cases and 2649 deaths: Ministry of Health Family Welfare pic.twitter.com/63yDyjOXBI
— ANI (@ANI) May 15, 2020
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 425 नए मरीज मिले हैं। राहत की खबर यह है कि इस दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसी के साथ राजधानी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,895 हो गई है। जिनमें 5,254 ऐक्टिव केस हैं। 3518 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। दिल्ली में अबतक कोरोना से 123 लोगों की मौत हो चुकी है।
No new deaths, 425 new COVID19 positive cases reported in the last 24 hours. The total number of positive cases in Delhi is now 8895 (including 5254 active cases and 3518 recovered/discharged/migrated): Delhi Health Department pic.twitter.com/EN7zkLE7I7
— ANI (@ANI) May 15, 2020
देश में इस महामारी से महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल है। यहां कोरोना के 1,602 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 27 हजार 524 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 6 हजार 59 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि मौत का आंकड़ा 1 हजार 19 हो गया है। वहीं पुणें में 194 नए मामले सामने आए हैं और 6 की मौत हुई है। इसी के साथ पुणे में कोरोना के कुल मामले 34,26 हो गए हैं। 181 लोगों की जान जा चुकी है।
6 deaths and 194 new #COVID19 positive cases have been reported in Pune district today. Total positive cases stand at 3426 in the district and death toll is at 181: Dr Bhagawan Pawar, District Health Officer (DHO) #Maharashtra
— ANI (@ANI) May 14, 2020
Lockdown 4.0: दिल्ली में 17 मई के बाद बहाल होगा सार्वजनिक परिवहन!
राजस्थान में कोरोना के 55 नए मरीजों के साथ कुल मामले 4589 हो गए हैं। राज्य में 1818 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 125 लोगों की मौत हुई है।
Number of #COVID19 cases has reached 4589 in Rajasthan, with 55 more people testing positive today. Number of active cases death toll stands at 1818 125, respectively: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/kmRzyOTXuQ
— ANI (@ANI) May 15, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम अभी तक कोरोना मुक्त राज्य बने हुए हैं।
- गुजरात में स्थिति भयावह बनी हुई है। यहां 9 हजार 591 लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं, जिनमें से उपचार के बाद 3 हजार 753 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि राज्य में 586 लोगों की मौतें दर्ज की गई हैं।
- केरल में 560 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 491 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और राज्य में चार मरीजों की मौत हुई है।
- आंध्र प्रदेश में शुक्रवार सुबह तक 48 लोगों की मौत के साथ ही 2 हजार 205 लोग कोरोनावायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 1 हजार 193 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
- असम में दो व्यक्तियों की मौत के साथ ही यह संख्या शुक्रवार सुबह तक 87 दर्ज की गई है, जिसमें से 39 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
- बिहार में संक्रमितों की संख्या 994 रही, जिसमें से 411 को डिस्चार्ज किया गया है और यहां 7 लोगों की मौत हुई है।
- चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 191 पहुंच चुकी है। 37 को अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया गय है और यहां तीन लोगों की मौत हुई है ।
- छत्तीसगढ़ में यह संख्या 60 है, जिनमें से उपचार के बाद 56 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
- दादर नगर हवेली में सिर्फ एक मामला अभी तक सामने आया है।
- गोवा में 14 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7 को डिस्चार्ज किया गया है।
- हरियाणा में कुल 818 केस सामने आए हैं। इसमें से 440 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है।
- हिमाचल प्रदेश में 74 मामले दर्ज किए गए और अब तक 39 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और दो मरीजों की यहां मौत हुई है।
- जम्मू एवं कश्मीर में यह संख्या 983 पहुंच चुकी है, 485 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है और 11 लोगों की मौत हुई है।
- झारखंड में कोरोना पीड़ितों की संख्या 197 है, जिनमें से 87 को डिस्चार्ज किया गया है और 3 मरीजों की यहां मौत हुई है।
- कर्नाटक में यह आंकड़ा 987 पहुंच गया है। 460 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 35 संक्रमितों की यहां मौत हुई है।
- लद्दाख में अब तक 43 मामले सामने आए हैं। 22 को उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
- मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 4 हजार 426 हो गई है, जिनमें से 2 हजार 171 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 237 की यहां मौत हो गई है।
- मणिपुर में 3 मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
- मेघालय में 13 मामले सामने आए हैं और यहां एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक को डिस्चार्ज किया गया है।
- उड़ीसा में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 611 हो गई है और 158 को डिस्चार्ज किया गया है। यहां तीन लोगों की मौत हो गई है।
- पुडुचेरी में अब तक 13 मामले दर्ज किए जा चुका हैं और 9 को अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं यहां एक मरीज की मौत हुई है।
- पंजाब में अब तक कोरोना से पीड़ित हुए लोगों की संख्या 1 हजार 935 हो गई है, जिनमें से 223 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और 32 लोगों की राज्य में संक्रमण के चलते मौत हुई है।
- तमिलनाडु में आंकड़ा 9 हजार 674 पहुंच चुका है। 2 हजार 240 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 66 लोगों की यहां मौत हुई है।
- तेलंगाना में 1 हजार 414 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 950 की मौत हुई है और 34 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
- उत्तराखंड में अब तक 78 मामले दर्ज किए गए हैं। यहां 50 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है।
- उत्तर प्रदेश में पीड़ित लोगों की संख्या 3 हजार 902 हो गई है, जिनमें से 2 हजार 72 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आए 88 लोगों की मौत हो गई है।
- पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा 2 हजार 377 पहुंच गया है। उपचार के बाद 768 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है और 215 लोगों की यहां मौत देखने को मिली है।