2 राज्यों के स्कूलों में फूटा कोरोना बम, 52 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव, सकते में आया प्रशासन
स्कूल खोलना पड़ा भारी 2 राज्यों के स्कूलों में फूटा कोरोना बम, 52 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव, सकते में आया प्रशासन
- पश्चिम बंगाल का नवोदय केंद्रीय विद्यालय कोरोना की चपेट में
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ने चारों तरफ तबाही मचा रखी है। ब्रिटने में इसका विकराल रुप देखने को मिल रहा है। अमेरिका भी इससे अछूता नहीं है। हर रोज लोग डर के साए में जी रहे है। बावजूद इसके भारत के कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया, जिसके बाद 2 राज्यों के स्कूलों से 52 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई।
पश्चिम बंगाल के 29 बच्चों पॉजिटिव
भारत में ओमिक्रॉन के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और अब इसका प्रकोप बच्चों में भी देखा जा रहा है। हाल ही में पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक ही स्कूल के लगभग 29 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन सख्तें में आ गया और अब सभी बच्चों का कोविड टेस्ट करवाया जा रहा है। बता दें कि, ये स्कूल कोई और नहीं बल्कि नदिया के कल्याणी में स्थित नवोदय केंद्रीय विद्यालय है, जहां के बच्चें संक्रमित पाए गए है।
हिमाचल के स्कूल में कोरोना बम
पश्चिम बंगाल के बाद कोरोना का विस्फोट हिमाचल में भी हुआ और बिलासपुर के राजकीय हाई स्कूल देलग में छठवीं से दसवीं क्लास के 23 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इस बात से स्कूल सहित आस-पास के लोगों में भी हड़कंप मच गया। रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित छात्रों को 14 दिन के लिए होम आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही उनका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि, हिमाचल में लगातार कोरोना के मामले में कमी देखी जा रही थी, जिसके बाद प्रशासन ने वहा स्कूल खोलने की इजाजत दे दी थी। हालांकि ये किसे पता था कि, एक बार फिर कोरोना इतनी बुरी तरह से राज्य में दस्तक दे सकता है।
भारत के 17 राज्य ओमिक्रॉन की चपेट में
ताजा रिपोर्ट की मानें तो देश के 17 राज्यों में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है और आए दिन इसकी दहशत बढ़ती जा रही है। अब तक 17 राज्यों से 238 ओमिक्रॉन संक्रमित मिल चुके है, जिसके बाद सरकार अलर्ट हो गई है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी हालातों का जायजा लेने के लिए गुरुवार यानि कि आज समीक्षा बैठक करने वाले है। माना जा रहा है कि, इस बैठक में क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक के जश्न को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई जा सकती है।