कुल्लू में बादल फटने से मची तबाही, मणिकर्ण में टूरिस्ट स्पॉट्स सहित कई प्रोजेक्ट्स को भारी नुकसान 

हिमाचल प्रदेश कुल्लू में बादल फटने से मची तबाही, मणिकर्ण में टूरिस्ट स्पॉट्स सहित कई प्रोजेक्ट्स को भारी नुकसान 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-06 05:55 GMT
कुल्लू में बादल फटने से मची तबाही, मणिकर्ण में टूरिस्ट स्पॉट्स सहित कई प्रोजेक्ट्स को भारी नुकसान 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के सबसे मशहूर टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मणिकर्ण में बादल फटने से कोहराम मच गया है। उक्त स्थानों पर भारी वर्षा के कारण हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं, जहां इस दौरान मणिकर्ण के टूरिस्ट कैंप सहित सरकारी एवं प्राइवेट कई प्रोजेक्ट्स भी तबाह हो गए हैं। फिलहाल, प्रशासन हालात पर काबू पाने के लिए भरकस प्रयास कर रहा है। 

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, बुधवार को कुल्लू में बादल फटने से मणिकर्ण घाटी में बाढ़ आ गई, जिसकी वजह से हालात बेकाबू हो गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक, अभी तक बाढ़ में 6 लोग लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इसके साथ ही 7 घरों को भी भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा 3 परियोजनाओं को भी भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल, बाढ़ के कारण बांध का पानी नहीं छोड़ा जा रहा है और साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वह नदियों के किनारे ना जाएं। टीमें सक्रिय रूप से लोगों को सुरक्षित निकालने में लगी हुई हैं। 

कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बारिश से मणिकर्ण में भी भारी नुकसान हुआ है, जहां कई टूरिस्ट कैंप और घरों को क्षति पहुंची है। आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ की वजह से करीब 6 लोग लापता हो गए हैं। खतरे को देखते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि वह सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। 

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया 

एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। स्थानीय प्रशासन लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर रहा है। प्रदेश में पिछले दो दिनों से भारी वर्षा के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News