मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी बच्चा बीजेपी पार्षद के घर से बरामद, इतने रूपए में हुआ था सौदा
उत्तर प्रदेश मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी बच्चा बीजेपी पार्षद के घर से बरामद, इतने रूपए में हुआ था सौदा
- जीआरपी पुलिस के हाथ लगी सफलता
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8-9 से करीब एक हफ्ते पहले ही 7 माह का बच्चा चोरी हो गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। अब बच्चे को जीआरपी पुलिस ने फिरोजाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, बच्चा फिरोजाबाद की बीजेपी पार्षद के घर से मिला है। नवजात को चुराने के एवज में 1 लाख 85 हजार रूपए में सौदा किया गया था। मौके पर पुलिस ने 85 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) August 27, 2022
जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बीते 24 अगस्त की रात को एक महिला सो रही थी कि अचानक एक युवक आकर उसके सात माह के बच्चे को उठाकर भाग जाता है। जिसकी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो जाती हैं फिर जीआरपी पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन शुरू करती है और सकुशल बच्चे की बरामदगी होती है। साथ ही पुलिस ने बच्चा गिरोह में शामिल आठ लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
खबरों के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में बच्चा खरीदने वाली फिरोजाबाद की रहने वाली विनीता अग्रवाल व उसके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जिनके घर से बच्चा बरामद हुआ है, वह वार्ड नंबर 51 से नगर निगम पार्षद हैं। इस खबर की पुष्टि खुद बीजेपी महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने की है। मामला बीजेपी पार्षद से जुड़ा होने के कारण सियासी हलचल तेज हो गई है।
पुलिस को अन्य लोगों की तलाश
जीआरपी पुलिस ने अभी तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी कर ली है जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है। बच्चे के सकुशल बरामदगी से उसके परिजन काफी खुश हैं। एसपी रेलवे के मुताबिक, बच्चे का सौदा 1 लाख 85 हजार रूपए में हुआ था। बच्चे को चोरी करने के बाद हाथरस ले जाया गया फिर उसे बातचीत कर फिरोजाबाद बेच दिया गया था।