छत्तीसगढ़: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस की 'न्याय स्कीम' शुरू, किसानों को मिलेंगे 7500 रुपये
छत्तीसगढ़: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस की 'न्याय स्कीम' शुरू, किसानों को मिलेंगे 7500 रुपये
डिजिटल डेस्क, रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए "राजीव गांधी किसान न्याय योजना" की शुरुआत की है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्कीम के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार की इस पहल की सराहना की है। बता दें कि, न्याय योजना के तहत किसानों को 7500 रुपये सीधा उनके खाते में मिलेंगे।
Chhattisgarh: Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana being launched by Chief Minister Bhupesh Baghel in Raipur, on the 29th death anniversary of former Prime Minister #RajivGandhi today. Sonia Gandhi and Rahul Gandhi also join in at the event, via video conferencing. pic.twitter.com/EHAkvqn6hX
— ANI (@ANI) May 21, 2020
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की। इस पर सोनिया ने कहा, इस स्कीम की शुरुआत से पूरी पार्टी खुश है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में न्याय योजना की ऐतिहासिक शुरुआत हुई। इस योजना के तहत, 19 लाख धान, मक्का, गन्ना पैदा करने वाले किसानों को सीधे 7500 रुपये खाते में जाएंगे। आज (21 मई) 1500 करोड़ की पहली किश्त जाएगी। उम्मीद है भारत सरकार इस अनूठी पहल से सीख लेगी।
राजीव गाँधी किसान न्याय योजना की एतिहासिक शुरुआत आज मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel के नेत्रत्व में छत्तीसगढ़ में हुई।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 21, 2020
19 लाख धान,मक्का,गन्ना पैदा करने वाले किसानों को सीधे ₹7,500 करोड़ खाते में।
आज देंगे ₹1,500 करोड़ की पहली किश्त।
उम्मीद है भारत सरकार इस अनूठी पहल से सीख लेगी।
इस योजना के माध्यम से धान के किसानों को 10 हजार रुपए प्रति एकड़ अतिरिक्त राशि दी जाएगी। चार किश्तों में 5700 करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंचेंगे। 355 रुपए समर्थन मूल्य से 250 करोड़ रुपए की गन्ना खरीदी होगी।