राज्यों की स्कीम्स में भी इस्तेमाल हो सकेगा आधार, कैबिनेट की मंजूरी

राज्यों की स्कीम्स में भी इस्तेमाल हो सकेगा आधार, कैबिनेट की मंजूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-24 20:00 GMT
राज्यों की स्कीम्स में भी इस्तेमाल हो सकेगा आधार, कैबिनेट की मंजूरी
हाईलाइट
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आधार और अन्य कानूनों (संशोधन) विधेयक 2019 में आधिकारिक संशोधनों को मंजूरी दे दी

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आधार एवं अन्य कानून (संशोधन) विधेयक 2019 में लाए गए आधिकारिक बदलावों को मंजूरी दे दी है। कानून के इस संशोधन के तहत एक नया प्रावधान शामिल किया जा रहा है। इसके अनुसार आधार आंकड़ों का इस्तेमाल राज्य योजनाओं और सब्सिडी के लिए किया जा सकेगा। 

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आधार का इस्तेमाल अब राज्य सब्सिडी बांटने के लिए भी किया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि कई राज्यों ने अपनी योजनाओं में आधार का उपयोग करने के उपायों के लिए अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि देश में 128 करोड़ लोगों को आधार कार्ड जारी किए गए हैं। इसके माध्यम से राज्य जरूरतमंदों को सब्सिडी देने और धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने में सक्षम होंगे।

Tags:    

Similar News