बीएसएफ ने सीमा पर पाकिस्तान से भेजे गए हथियार और करोड़ों की हेरोइन बरामद की

नई दिल्ली बीएसएफ ने सीमा पर पाकिस्तान से भेजे गए हथियार और करोड़ों की हेरोइन बरामद की

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-28 06:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हाईलाइट
  • जब्त की गई हेरोइन पाकिस्तान से भारत में भेजी गई है

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया। बीएसएफ ने पंजाब के जलालाबाद में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से भेजे गए हथियार और गोलियां बरामद की है। इसके अलावा दो पैकेट में करोड़ों की हेरोइन भी जब्त की गई है। बीएसएफ ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

बीएसएफ ने बताया कि मंगलवार को एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर जवानों ने बीओपी एनएस वाला, सेक्टर अबोहर, जलालाबाद में एक विस्तृत तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने 1 पिस्तौल (30 एमएम कैलिबर), एक मैगजीन, 8 कारतूस और 2 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक ये हथियार और जब्त की गई हेरोइन पाकिस्तान से भारत में भेजी गई है। फिलहाल पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है।

 

एसपीटी/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News