बीएसएफ ने बंगाल में 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली बीएसएफ ने बंगाल में 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार
- इस ऑपरेशन को बीएसएफ की 15वीं बटालियन ने अंजाम दिया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने वाले पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के मुताबिक, उनके पास से बांग्लादेश के करेंसी नोट और छह मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। इस ऑपरेशन को बीएसएफ की 15वीं बटालियन ने अंजाम दिया था।
गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घुसपैठ करने के पीछे उनकी मंशा का पता लगाया जा सके। भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध अप्रवास और घुसपैठ एक बड़ी समस्या रही है। हाल ही में बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने घुसपैठ को एक बड़ी चुनौती करार दिया था और इसे रोकने के लिए किए जा रहे उपायों की बात कही थी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.