पीएम एलान के बाद विधेयकों को आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिली मंजूरी

कृृषि कानूनों की वापसी पीएम एलान के बाद विधेयकों को आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिली मंजूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-24 04:39 GMT
पीएम एलान के बाद विधेयकों को आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिली मंजूरी
हाईलाइट
  • संसद से ही रद्द होगे कृषि कानून

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कृषि कानूनों के वापसी की घोषणा के बाद आज बुधवार को कृषि कानूनों को वापस लेने वाले विधेयकों को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल  गई है। कैबिनेट मंजूरी के बाद विधेयकों को 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। आज कैबिनेट बैठक में किसान कानून वापसी वाले बिल पर मुहर लग गई।  कैबिनेट ने सर्वसम्मति से कृषि बिल वापस लेने का प्रस्ताव पास कर दिया है। 

पीएम मोदी की एक साल के बाद अचानक की गई घोषणा से किसानों में खुशी का माहौल है। किसान इसे अपनी बड़ी जीत के तौर पर देख रहे हैं। वही कानून वापसी की घोषणा के बावजूद किसान संगठनों का कहना है कि वे आंदोलन तब तक जारी रखेंगे, जब तक संसद से कानून पूरी तरह रद्द नहीं हो जाते। आपको बता दें संसद से पारित कानून संसद से उसी तरह रद्द होता है जैसे वह पास हुआ हो। उसे संसद प्रक्रिया के द्वारा ही रद्द किया जा सकता हैं।

 

Tags:    

Similar News