पटना से 2 बांग्लादेशी गिरफ्तार, पुलवामा से जुड़े खुफिया दस्तावेज बरामद
पटना से 2 बांग्लादेशी गिरफ्तार, पुलवामा से जुड़े खुफिया दस्तावेज बरामद
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार पुलिस ने पटना से दो बांग्लादेशी लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं, पकड़े गए व्यक्तियों का कनेक्शन प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और जमीयत-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से बताया जा रहा है। बिहार की स्पेशल टॉस्क फोर्स (ATS) के मुताबिक दोनों के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से पुलिस को जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति से संबधित रिपोर्ट की एक कॉपी मिली है। दस्तावेजों की कॉपी पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद की बताई जा रही है। इसके अलावा दोनों के पास से आईएसआईएस और अन्य आतंकी संगठनों के पोस्टर के साथ ही विवादित पंपलेट की कॉपी भी मिली है।
बिहार पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों व्यक्तियों के पास से रेल टिकट और दो फर्जी मतदाता पहचान पत्र भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आतंकियों के नाम अबु सुल्तान और खैरुल मंडल बताए जा रहे हैं। दोनों को गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
Bihar: 2 suspected terrorists were arrested by ATS in Patna today. K Krishnan ADG, says "2 suspicious persons were apprehended today, during interrogation it was revealed that they were Bangladeshi citizens affiliated to Jamiat-ul-Mujahideen. Incriminating material recovered." pic.twitter.com/ehvhdLCTUJ
— ANI (@ANI) March 25, 2019