गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर बेअदबी की कोशिश, युवक की कथित तौर पर हुई लिंचिंग

पंजाब हिंसा गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर बेअदबी की कोशिश, युवक की कथित तौर पर हुई लिंचिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-18 18:49 GMT
गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर बेअदबी की कोशिश, युवक की कथित तौर पर हुई लिंचिंग
हाईलाइट
  • आराधना पाठ के समय युवक ने ग्रिल को लगाई थी छलांग
  • बेअदबी की कोशिश को लेकर युवक की हत्या

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर स्वर्ण मंदिर में शनिवार को शाम एक युवक की भीड़ ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। बता दें कि पवित्र गुरू ग्रंथ साहिब को लेकर बेअदबी की कोशिश करने वाले युवक के साथ कथित तौर पर लिचिंग हुई है। वहां के डीसीपी परमिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, रेहरास साहिब पाठ के दौरान स्वर्ण मंदिर के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलिंग से छलांग लगा दी और कथित तौर पर गुरू ग्रंथ साहिब जी के सामने रखी तलवार को पकड़ने की कोशिश की । इसी बीच भीड़ ने युवक को पकड़ कर पीट दिया, जिसके बाद उसकी मौत की खबर है। 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना 

आपको बता दें कि शनिवार को शाम दीवान के समय एक व्यक्ति ने गुरूग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश की। इसके बाद भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी ने शाम के समय उस वक्त हरकत की जब सच्चखंड दरबार साहिब के अंदर आराधना साहिब का पाठ किया जा रहा था।

जो कि साफतौर पर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी ने सच्चखंड के अंदर माथा टेकने वाले स्थान पर लगे ग्रिल को फांदकर वहां लगे कृपाण को उठा लिया था। कथित तौर पर उसने गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश की थी। इस दौरान वहां मौजूद सेवको ने पकड़ लिया, सेवक दोषी व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने के लिए जा रहे थे। तभी लोगों की भीड़ ने उस पर हमला कर दरबार साहिब परिसर में ही उसको मौत के घाट उतार दिया।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाया साजिश का आरोप

आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर कहा है कि स्वर्ण मंदिर में हुई घटना को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई है। उन्होंने भारी दुख जताते हुए कहा कि हम SGPC को विश्वास दिलाते हैं कि भारत सरकार बेअदबी की साज़िश को बेनकाब करने के लिए पूरा सहयोग देगी उन्होंने कहा, बेअदबी पर कारवाई के लिये वह पंजाब के सीएम से भी तुरंत बात करेंगे।

 
 

 

Tags:    

Similar News