जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का चॉपर चीता हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, को-पायलट की मौत, पायलट गंभीर इलाज जारी

जम्मू-कश्मीर, तलाशी अभियान जारी जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का चॉपर चीता हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, को-पायलट की मौत, पायलट गंभीर इलाज जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-11 08:43 GMT
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का चॉपर चीता हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, को-पायलट की मौत, पायलट गंभीर इलाज जारी
हाईलाइट
  • सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज के तुलैल इलाके में दुर्घटना बताई जा रही है।  अधिकारियों के अनुसार गुरेज घाटी के गुजरां नाला इलाके में सेना का हेलिकॉप्टर गश्त पर था। अचानक आई खराबी से हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। जिसके बाद खोज में सेना की दूसरी टीमें लगाई गईं। टीम को पायलट और को-पायलट गंभीर रूप से घायल हालत में मिले। उन्हें तुरंत उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन बाद में 29 साल के को-पायलट मेजर संकल्प यादव की मौत हो गई। संकल्प यादव जयपुर के रहने वाले थे। उधर, पायलट की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है और आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। 

 

                    

Tags:    

Similar News