श्रीलंका संकट पर भारत में सर्वदलीय बैठक आज
श्रीलंका श्रीलंका संकट पर भारत में सर्वदलीय बैठक आज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने श्रीलंका संकट पर मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसकी जानकारी विदेश मंत्री एस. जयशंकर देंगे।
भारत ने कहा है कि वह श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि वह श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा रहेगा। वह लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीकों के माध्यम से चल रहे संकट के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में है।
भारत ईंधन और राशन आपूर्ति के साथ श्रीलंका की मदद करता रहा है। पिछले हफ्ते, एमईए ने कहा कि भारत ने श्रीलंका को मदद के लिए 3.8 अरब डॉलर देने का वादा किया था।
श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सोमवार से देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.