29 साल बाद लाल चौक पर फिर रचा इतिहास, मोदी ने खुद मोदी को दोहराया
29 साल बाद लाल चौक पर फिर रचा इतिहास, मोदी ने खुद मोदी को दोहराया
- 'तिरंगे' से रंगा लाल चौक
- पुराना है लाल चौक और तिरंगे का इतिहास
- मोदी ने दोहराया 29 साल पुराना इतिहास
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कश्मीर से धारा 370 हटने बाद एक और नया इतिहास रचने की तैयारी हो चुकी है। यहां ऐसा नजारा दिखाई दे रहा है जिसका इंतजार देश को न जाने कब से था। स्वाधीनता दिवस में अभी वक्त है पर अभी से कश्मीर का लाल चौक तिरंग के रंग में डूबा नजर आ रहा है। आपको याद दिला दें कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने को लेकर कई बार विवाद हुआ है। अब वही लाल चौक पूरी तरह से तिरंगामयी है जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
वो कहते थे लाल चौक पर तिरंगा नही फहराने देंगे, @narendramodi जी ने लाल चौक ही तिरंगा कर दिया । pic।twitter।com/lOerDW0Zdo
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 6, 2021
आतंकी धमकी के बीच 29 साल पहले फहरा तिरंगा
ये वही लाल चौक है जहां आज से तकरीबन 29 साल पहले झंडा फहराने के लिए बीजेपी ने खासी मशक्कत की थी। उस वक्त मुरली मनोहर जोशी बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी टीम के सदस्य थे। आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए ये पूरी टीम लाल चौक पर तिरंगा फहराने पहुंची थी। ऐलान ये था कि कन्याकुमारी से शुरू हुई एकता यात्रा लाल चौक पर झंडा वंदन कर पूरी होगी।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Clock Tower (‘Ghanta Ghar’) at Lal Chowk in Srinagar illuminated in the colours of the Tricolour last night, ahead of Independence Day. pic.twitter.com/6d2pbbX2i3
— ANI (@ANI) August 7, 2021
बीजेपी के इस ऐलान के बाद कश्मीर में हालात तनावपूर्ण हो गए थे। आतंकियों ने खुलेआम धमकी दी थी कि लाल चौक पर तिरंगा फहराया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिर्फ 15 सेकंड में जोशी और मोदी ने इतिहास रच दिया। तिरंग फहराया और सुरक्षित दिल्ली भी लौटे। पीएम मोदी ने जो काम 29 साल पहले किया था उसे एक बार फिर बेधड़क कर दिखाया।
1948 में नेहरू ने फहराया तिरंगा
उनसे पहले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। उस वक्त नेहरूजी ने ये वादा किया कि कश्मीर अपना मुकद्दर खुद तय करेगा। जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला ने उस वक्त नेहरूजी की जमकर तारीफ भी की थी।