पत्रकार ने ऐसा सवाल पूछा, हाथापाई पर उतर आए AAP सांसद भगवंत मान
पत्रकार ने ऐसा सवाल पूछा, हाथापाई पर उतर आए AAP सांसद भगवंत मान
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी नेता (AAP) और पंजाब से सांसद भगवंत मान मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार के सवाल पर भड़क उठे और हाथापाई पर उतर आए। उनसे पत्रकार ने पूछा था कि अकाली दल के नेता पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के खिलाफ सिलसिलेवार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि प्रदर्शन के लिए मशहूर आप शांत क्यों हैं? इस सवाल के बाद पंजाब के संगरूर से सांसद भगवंत मान भड़क उठे। उन्होंने कहा कि धरने से क्या होता है, सुखबीर बादल को गंभीरता से नहीं लो, वो मंद बुद्धि बच्चा है। इस दौरान मान पत्रकारों पर भड़के उठे और सवाल पूछने वाले से सरेआम भिड़ गए।
इस पूरी घटना के बाद भगवंत मान ने दूसरे पत्रकारों से कहा कि कोई और सवाल पूछें। इसके बाद जिस पत्रकार पर भड़के उससे कहा कि क्या तुमने ठेका ले रखा है, सारे सवाल पूछने का। भगवंत मान की इस तरह की प्रतिक्रिया पर पत्रकार ने कहा कि यह कैसी बात है तो इस पर भगवंत मान तैश में आकर खड़े हो गए और कहा कि, "हां फिर तुम बताओ कैसी बात है।" बीच-बचाव में जब कुछ लोग आए तो इसके बाद भगवंत मान फिर सवाल का जवाब देने के लिए बैठ गए। तब पत्रकार ने कहा कि हम आपसे सवाल ही नहीं पूछेंगे, इसके बाद भगवंत मान वहां से चले गए।
#WATCH Verbal spat between AAP MP Bhagwant Mann and a journalist, during a press conference in Chandigarh. pic.twitter.com/9csQthaODG
— ANI (@ANI) December 24, 2019