इस सिस्टम के लागू होते ही वक्त पर ऑफिस आने लगेंगे रेलवे कर्मचारी
इस सिस्टम के लागू होते ही वक्त पर ऑफिस आने लगेंगे रेलवे कर्मचारी
- जरूरी दस्तावेजो को आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा। - केंद्र सरकार
- रेलवे में 31 जनवरी तक आधार बेस्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू हो जाएगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि कई जरूरी दस्तावेजो को आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा। लिंकिंग के बाद अब आधार के जरिए सरकार रेलवे कर्मचारियों के आने-जाने के समय पर भी नजर रखेगी। रेलवे में 31 जनवरी तक आधार बेस्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू हो जाएगी। एक बार आधार बेस्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस हो जाने पर कर्मचारियों को देरी से दफ्तर पहुंचना भारी पड़ सकता है।
रेलवे ने इस नए नियम को लिकर सभी जोन्स में 3 नवंबर तक नोटिस जारी कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, मंत्रालय की ये पहल उन अफसरों और कर्मचारियों पर नजर रखने की है, जो या तो लेट आते हैं या फिर आते ही नहीं। पहले चरण में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम डिविजन, जोन, मेट्रो रेल कोलकाता, रेलवे वर्कशॉप, फैक्ट्रियों, प्रोडक्शन यूनिट्स में नंवबर 30 नवंबर तक इन्स्टॉल किए जाएंगे।
बायोमेट्रिक सिस्टम्स में CCTV कैमरों के भी निर्देश
दूसरे फेस में उन कार्यालयों को शामिल किया गया है, जो पब्लिक अंडरटेकिंग वाले दफ्तर हैं। आदेश में कहा गया है कि बायोमेट्रिक सिस्टम एक-दूसरे से जुड़े होने चाहिए और व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि इनकी निगरानी डिवीजनल रेलवे मैनेजर के ऑफिस से की जा सके। इसके अलावा बायोमेट्रिक सिस्टम्स में cctv कैमरा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मौजूदा समय में ये व्यवस्था सिर्फ रेलवे बोर्ड और कुछ क्षेत्रीय मुख्यालयों में ही उपलब्ध है।
आधार के जरिए ये सुविधा भी देगा रेलवे
रेलवे ने आधार लिंक कराने पर अब महीने में 12 रेल टिकट ऑनलाइन बुक कराने की सुविधा दी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के मुताबिक ये नई सुविधा 26 अक्टूबर से शुरू हो गई है। अभी कोई भी पैसेंजर एक टिकट पर बिना आधार नंबर के जनरल कोटे के तहत ऑनलाइन 6 टिकट और तत्काल कोटे में 4 टिकट बुक कर सकता था।