भारत में कोरोना के 5,664 नए मामले दर्ज, 35 मौतें
नई दिल्ली भारत में कोरोना के 5,664 नए मामले दर्ज, 35 मौतें
- भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट 1.96 प्रतिशत है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत ने रविवार को पिछले 24 घंटों में 5,664 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए। यह आंकड़ा पिछले दिन यानी शनिवार को सामने आए 5,747 से मामूली वृद्धि पर है। इसी अवधि में, देश में कोरोना वायरस से 35 लोगों की जान चली गई, जिससे राष्ट्रीय मृत्युदर 5,28,337 हो गई। वहीं 4,555 मरीज महामारी से उबर चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या 4,39,57,929 पर पहुंच गई है। इसके चलते भारत का रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत हो गया है।
इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट 1.96 प्रतिशत है, जबकि देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.79 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में, देशभर में कुल 2,89,228 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 89.15 करोड़ से अधिक हो गई।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.