गाजियाबाद में सिलेंडर फटने से 4 झुलसे, रसोई में लाइटर जलाते ही हुआ धमाका
आग के गोले गाजियाबाद में सिलेंडर फटने से 4 झुलसे, रसोई में लाइटर जलाते ही हुआ धमाका
- गाजियाबाद में सिलेंडर फटने से 4 झुलसे
- रसोई में लाइटर जलाते ही हुआ धमाका
डिजिटल डेस्क,गाजियाबाद। गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में बुधवार सुबह एक घर में गैस रिसाव के चलते इतनी तेज धमाका हुआ की घर की दीवार तक क्षतिग्रस्त हो गई और रसोई का सामान घर के बाहर आ गिरा। इस घटना में 4 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए हैं, जिन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में बुधवार सुबह एक घर में सिलेंडर फट गया। इसके बाद घर में आग लग गई। इस हादसे में परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी। तीन मंजिला इस मकान की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं मकान में बड़ा क्रैक आ गया है। घर में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मामला खोड़ा थाना क्षेत्र में वंदना एन्क्लेव स्थित बिहारी कॉलोनी का है। धनंजय सिंह के परिवार में उस वक्त पत्नी, बहनोई राकेश सिंह और 9 साल का बच्चा मौजूद थे। धनंजय की पत्नी बुधवार सुबह सवा 7 बजे चाय बनाने के लिए रसोई में गईं। जैसे ही उन्होंने गैस चूल्हे का स्विच ऑन करके लाइटर जलाया, तुरंत आग लग गई। इसके बाद जोर का धमाका हुआ। इसमें घर में मौजूद चारों सदस्य झुलस गए। सूचना पर तुरंत खोड़ा थाने की पुलिस और फिर फायर टीम आई। फायर टीम ने आग को काबू कर लिया है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि सिलेंडर में गैस का रिसाव होने से ये विस्फोट हुआ है। फिलहाल, आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच-पड़ताल फायर टीम कर रही है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.