जानिए कैसे कुत्तों ने ले ली गिर अभ्यारण्य के 21 बब्बर शेरों की जान

जानिए कैसे कुत्तों ने ले ली गिर अभ्यारण्य के 21 बब्बर शेरों की जान

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-02 06:56 GMT
जानिए कैसे कुत्तों ने ले ली गिर अभ्यारण्य के 21 बब्बर शेरों की जान
हाईलाइट
  • 12 से 19 सितंबर डालखनिया रेंज में 11 शेरों की मौत हुई थी
  • इतनी बड़ी संख्या में शेरों की मौत से वन विभाग प्रशासन सकते में
  • जसाधर ऐनिमल केयर सेंटर में 11 और शेरों की मौत की पुष्टि की गई

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात के गिर अभ्यारण्य में कुत्तों की वजह से 21 शेरों की मौत हो गई है। बता दें कि 20 सितंबर से लेकर अब तक 21 शेरों की मौत से यहां का वन विभाग प्रशासन सकते में आ गया है। वन विभाग के जसाधर ऐनिमल केयर सेंटर में 11 और शेरों की मौत की पुष्टि की गई है। बता दें कि इससे पहले 12 से 19 सितंबर के दौरान डालखनिया रेंज में 11 शेरों की मौत हुई थी, जिसमें कुछ शावक भी शामिल थे।

 

 

 

 

Similar News