वर्चुअल बैठक: तनातनी के बीच बड़ी खुशखबरी, भारत ने कनाडाई नागरिकों की ई -वीजा सर्विस शुरू की
- चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बनाई दूरी
- अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो बाइडन ने भी बनाई दूरी
- भारत ने कनाडाई नागरिकों की ई -वीजा सर्विस शुरू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच संंबंधों को लेकर बनी तनातनी के बीच बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मुद्दे पर दो महीने से बने तनाव के बाद दोनों देशों के बीच बैठक होने वाली है।
मीटिंग से पहले भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए बंद की गई ई-वीजा सर्विस आज से फिर शुरू कर दी , जिसे तनाव के चलते भारत ने बंद कर दिया था। आपको बता दें खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसे लेकर कनाडाई नागरिकों के साथ खालिस्तानियों ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के साथ-साथ भारतीय राजदूतों को भी निशाना बनाया गया। कनाडाई सरकार भारतीय दूतावासों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज जी-20 नेताओं की बैठक होने जा रही है।इस मीटिंग में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के शामिल होने की संभावना है, जबकि चीनी राष्ठ्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इससे दूरी बनाई है।