सरकार के प्रोजक्ट चीता को लगा एक और बड़ा झटका, कूनों में एक और चीते की मौत
तीन पहले हुई थी चीते तेजस की मौत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना प्रोजेक्ट चीता को एक और झटका लगा है। शुक्रवार को कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता मृत पाया गया है। सूरज नाम के चीते का शव गश्ती दल को सुबह पार्क में मिला है। अधिकारियों का कहना है कि सूरज की मौत किस वजह से हुई उसका सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सब कुछ सामने आएगा। बता दें कि तीन दिन पहले यानी बीते मंगलवार को तेजस नाम के एक चीते की मौत भी हो गई थी। पिछले 4 महीने में कूनो नेशनल पार्क में यह आठवें चीते की मौत है।
दक्षिण अफ्रीका और नमीबिया से लाए गए थे चीते
बता दें कि पिछले साल 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चीता प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया था। जिसके अंतर्गत नमीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था। इसके बाद यहां 12 चीते साउथ अफ्रीका से भी लाए गए थे। इन में से 5 चीतों की मौत हो चुकी है। जबकि कुछ समय पहले जन्में 3 शावकों में से तीनों की ही मौत हो चुकी है। इस तरह बीते 4 महीने में 8 चीतों की मौत हो चुकी है।