जानलेवा गर्मी: भीषण गर्मी ने ली जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान की जान, अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

  • देश भर में गर्मी का कहर
  • हीटस्ट्रोक से बीएसएफ जवान की मौत
  • जैसलमेर बॉर्डर पर था तैनात

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-27 08:36 GMT

डिजिटल डेस्क, जयपुर। इन दिनों देश भर में गर्मी का कहर है। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। प्रचंड गर्मी के चलते रेगिस्तानी बॉर्डर पर तैनात जवानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच राजस्थान स्थित जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान भीषण गर्मी के चलते शहीद हो गया है। जानकारी के मुताबिक, जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान अजय कुमार की हीटस्ट्रोक के चलते जान चली गई।

हवाई जहाज से जलपाईगुड़ी भेजा जाएगा शव

हीटस्ट्रोक की चपेट में आने से शहीद हुए बीएसएफ जवान अजय कुमार का शव हवाई जहाज से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी भेजा जाएगा। इलाज के दौरान रामगढ अस्पताल में जवान ने अंतिम सांस ली। शहीद जवान को रामगढ से सड़क मार्ग के जरिए जोधपुर तक लाया जाएगा। इसके बाद हवाई जहाज के जरिए जोधपुर से शव को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी पहुंचाया जाएगा। बीते कुछ दिनों से राजस्थान में तापमान उच्चतम स्तर पर है। रेगिस्तानी इलाका होने की वजह से दिन में रेत काफी गर्म हो जाती है जिससे सीमा पर तैनात जवानों को मुश्किल हो रही है।

गार्ड ऑफ ऑनर

बीएसएफ जवान अजय कुमार रविवार को सीमा चौकी भानु पर तैनात थे, जहां प्रचंड गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए जवान को रामगढ अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान आज सोमवार सुबह को जवान ने अंतिम सांस ली। इसके बाद अस्पताल परिसर में ही शहीद जवान अजय सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान पुष्प चक्र अर्पित कर 173वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Tags:    

Similar News