ईडी का एक्शन: पूर्व बीएसपी एमएमसी के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, 4440 करोड़ की यूनिवर्सिटी बिल्डिंग और जमीन जब्त

  • यूपी में ईडी का बड़ा एक्शन
  • पूर्व बीएसपी एमएलसी के करोड़ों की संपत्ति जब्त
  • यह बड़ी कार्रवाई अवैध खनन मामले में की गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-15 05:32 GMT

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय ने बीएसपी के पूर्व एमएलसी और उसके परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने अवैध खनन मामले में कार्रवाई करते हुए मोहम्मद इकबाल की 4440 करोड़ की यूनिवर्सिटी बिल्डिंग और जमीन कुर्क की है। जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने एक अंतरिम कुर्की आदेश जारी करने के बाद ग्लोकल यूनिवर्सिटी की इमारत और 121 एकड़ जमीन को जब्त कर लिया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि जब्त की गई अब्दुल वहीद एजेकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम दर्ज हैं। इन संपत्तियों पर मोहम्मद इकबाल और उनके परिवार के सदस्यों का कंट्रोल था।

अवैध खनन मामले में हुई कार्रवाई

मोहम्मद इकबाल के खिलाफ ईडी के इस कार्रवाई के तार अवैध रेत खनन मामले से जुड़ी हुई है। दरअसल, सीबीआई ने यूपी के सहारनपुर नें अवैध रेत खनन और पट्टों के अवैध नवीनीकरण मामले में कई खनन पट्टा धारक और कुछ अधिकारियों खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिलहाल मोहम्मद इकबाल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दरअसल, सहारनपुर के सभी खनन फर्मों का स्वामित्व और संचालन इकबाल ग्रुप करता था। इकबाल ग्रुप यूपी के सहारनपुर सहित आसपास के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन में शामिल था।

मामले की जांच के दौरान ईडी को खनन फर्मों और इकबाल ग्रुप के बीच करोड़ों के लेनदेन मिले हैं, जबकि इनका आपस में कोई व्यापारिक संबंध नहीं है। इकबाल ग्रुप और खनन फर्मों ने आईटीआर में मामूली आय दिखाया है जबकि जांच में करोड़ों का लेनेदेन सामने आया है। मोहम्मद इकबाल फिलहाल इस मामले में फरार चल रहे हैं। ईडी के मुताबिक वह दुबई में है।

Tags:    

Similar News