धारावी में तनाव: मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने गई बीएमसी टीम का गुस्साई भीड़ ने किया घेराव, रास्ता जाम कर वाहनों पर किया पथराव, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात
- धरावी में मस्जिद पर बीएमसी की कार्रवाई को लेकर विवाद
- गुस्साई भीड़ ने बीएमसी की टीम को घेरा
- रास्ता जाम कर वाहनों पर किया पथराव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के धारावी में उस समय तनाव फैल गया जब 25 साल पुरानी महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने पहुंची बीएमसी (मुंबई महानगरपालिका) की टीम का मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया। इस कार्रवाई से गुस्साई भीड़ ने हंगामा कर दिया। उन्होंने बीएमसी की टीम का घेराव किया। साथ ही उनकी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। अभी भी कुछ लोग रास्ते पर बैठकर बीएमसी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। मौजूदा हालातों को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है।
बीएमसी के वाहनों पर किया पथराव
शनिवार की सुबह जैसे ही बीएमसी की टीम मस्जिद पर कार्रवाई करने के लिए धारावी पहुंची, तो प्रदर्शनकारी लोगों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव किया। लोग हंगामा करने लगे। जिस पर बीएमसी की टीम के साथ मौजूद पुलिस फोर्स ने उन्हें समझाया और रास्ता से हटने के लिए कहा। जिसके बाद भीड़ रास्ते से हटी।
जानकारी के मुताबिक मुंबई के धरावी में 90 फीट रोड पर महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद को बीएमसी ने अवैध बताया था। जिसके बाद उसे आज गिराया जाना था। बीएमसी के अधिकारी मस्जिद को गिराने आते उससे पहले ही लोग वहां एकत्रित हो गए। उन्होंने पूरा रास्तों को जाम कर दिया था। मुस्लिम समुदाय ने बीएमसी की कार्रवाई का विरोध यह कहकर किया कि मस्जिद पुरानी है, इस पर कार्रवाई गलत है।
कांग्रेस सांसद ने की सीएम से मुलाकात
वहीं इस मामले को लेकर मुंबई नॉर्थ सेंट्रल की सांसद प्रो. वर्षा गायकवाड़ ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। सांसद ने एक्स पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से धारावी के महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद को आई बीएमसी की डिमोलिशन की नोटिस को लेकर मुलाकात की और लोगों की भावनाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि वे संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और आश्वासन दिया कि तोड़क कार्यवाही पर रोक लगा दी जायेगी।’