मौसम अपडेट: दिल्ली में जल्द पड़ सकती है ठंड, केरल तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम

  • दिल्ली में जल्द पड़ सकती है ठंड
  • केरल तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी
  • जानें अपने शहर के मौसम के हाल के बारे में

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-08 05:49 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौसम विभाग के मुताबिक, देश के उत्तरी इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। लेकिन दोपहर में गर्मी का एहसास होता है जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा साथ ही आने वाले हफ्ते में भी तापमान में खास कोई गिरावट नजर नहीं आएगी। वहीं, आज कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल के अलावा माहे के इलाके शामिल हैं। चलिए जानते हैं कि कैसा रहने वाला है मौसम का हाल।

 दिल्ली में कब आएगी ठंड?

दिल्ली में रात और सुबह के समय काफी ठंडक महसूस होती है। साथ ही इस पूरे हफ्ते सुबह के समय धुंध देखी जा सकती है। लेकिन दोपहर होते तक तेज धूप निकली रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो, इस पूरे हफ्ते दिल्ली के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने मिलेंगे। जिसमें अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।

 यह भी पढ़े -क्या कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो जीतेंगे आगामी चुनाव? टेस्ला मालिक एलन मस्क ने की बड़ी भविष्यवाणी

किन जगहों पर बारिश के आसार?

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, आज कई जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। जिसमें, अंडमान और निकोबार आईलैंड, तमिलनाडु और केरहल के अलावा कई और जगहें भी शामिल हैं। इनके अलावा लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है।

 

यह भी पढ़े -'उद्धव ठाकरे के सीएम बनते ही बालासाहेब के पोस्टर से निकला हिंदू ह्रदय सम्राट शब्द', महाविकास अघाड़ी पर जमकर बरसे राज ठाकरे

आज के मौसम के हाल

देश में कहीं पर लोग बारिश से परेशान हैं तो कहीं गर्मी से। वहीं कुछ जगहों पर ठंडियों का इंतजार कर रहे हैं लोग। पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा दिल्ली की एक्यूआई भी खराब श्रेणी में लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है। जिसके चलते बारिश के आसार समझ आ रहे हैं। वहीं, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में भी एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है। 

 

यह भी पढ़े -राज्य में किस पार्टी को समर्थन देने के मूड में हैं पप्पू यादव, बयान से सियासी गलियारों में हलचल तेज

Tags:    

Similar News