Mahadev Satta App Banned: केंद्र सरकार ने महादेव सट्टेबाजी ऐप सहित 22 अवैध बेटिंग एप्लीकेशन और वेबसाइट को किया बैन, ED की कार्रवाई के बीच IT मंत्रालय का बड़ा फैसला
ED की कार्रवाई के बीच IT मंत्रालय का बड़ा फैसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रविवार को महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप समेत अन्य 22 अवैध बेटिंग एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाया है। केंद्र सरकार द्वारा यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय के कहने पर किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने अवैध रूप से चल रहे इन सभी सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों को तत्काल ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि, ईडी ने इन सभी ऐप की जांच पड़ताल की, जिसके बाद केंद्र सरकार इस नतीजे पर पहुंची है।
गौरतलब है कि ईडी की टीम ने शुक्रवार को महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 5.39 करोड़ रुपये की नकदी और 15.59 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस के साथ एक कैश कूरियर असीम दास को पकड़ा है। साथ ही, ईडी ने दावा किया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने अब तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं। जिसके बाद से बीजेपी के नेता कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमलावर नजर आ रहे हैं। राज्य में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इससे पहले ईडी ने सीएम भूपेश बघेल को लेकर जो आरोप लगाए हैं, उससे प्रदेश की सियासत में गरमागरमी तेज हो गई है।
मंत्रालय ने जारी किया नोटिस
मंत्रालय द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि महादेव बुक के मालिक वर्तमान में हिरासत में हैं, उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 19 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है। पीएमएलए 2002 की धारा 4 के तहत यह दंडनीय है।
केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता, और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने कहा, "छत्तीसगढ़ सरकार के पास आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने की सिफारिश करने की पूरी शक्ति थी। हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया और ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया। सरकार पिछले डेढ़ सालों से इसकी जांच कर रही है. वास्तव में, ईडी से पहला और एकमात्र अनुरोध प्राप्त हुआ है और इस पर कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार को इसी तरह के अनुरोध करने से किसी ने नहीं रोका था।''
ऐप बैन होने से पहले बघेल ने दी सफाई
आईडी मंत्रालय द्वारा ऐप को बैन करने से पहले छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा, "उन्हें शर्म आनी चाहिए एक तो वे महादेव ऐप को बंद नहीं कर पा रहे हैं। दूसरा, जो संचालक है उसे गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं इसका मतलब है कि इन लोगों का कुछ लेन-देन हुआ है। भारत सरकार की ज़िम्मेदारी है कि इस ऐप को बंद करवाएं और लोगों को गिरफ्तार करें।"