बम की धमकी: दिल्ली-नोएडा के 80 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में बड़ा ट्विस्ट, ईमेल में रूस कनेक्शन का दावा

  • दिल्ली-नोएडा के 80 स्कूलों को बम से उड़ाने का ईमेल
  • मामले की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
  • सुरक्षा एजेंसियों ने रूस से जोड़े तार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-01 10:45 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और नोएडा में गुरुवार की सुबह के 80 स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरे ईमेल मिलने से बुधवार सुबह दहशत फैल गई। इस ईमेल में मयूर विहार का मदर मैरी, द्वारका का डीपीएस स्कूल और संस्कृति स्कूल जैसे बड़े स्कूलों को निशाना बनाने का जिक्र किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस ईमेल को मजहबी संगठन की ओर से सेंड किया गया है। जिसमें उसने इन स्कूलों में बम रखने का दावा किया हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच 

इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई है। सूत्रों की मानें तो इस ईमेल को भेजने में रूस की साजिश बताई जा रही है। दरअसल, ईमेल के आईपी एड्रेस की जांच में रूसी लैंग्वेज को डिटेक्ट किया गया है। इस धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिलने के बाद पुलिस फौरन इन स्कूलों में पहुंच गई। पुलिस ने तलाशी करना शुरू कर दी। मगर, उन्हें कुछ भी संदिग्ध हासिल नहीं हुआ।

इस बारे में सुरक्षा एजेंसियों बताते हैं कि उन्हें ईमेली भेजने में उसके आईपी एड्रेस में विदेश सर्वर के इस्तेमाल होने पर संदेह है। इस मामले की जांच में नोएड, गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस एक साथ काम कर रही है। इसके अलावा शुरुआती जांच में सामने आया है कि ईमेल को सेंड करने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का प्रयोग किया गया है। सूत्रों का कहना है कि यह साजिश रूस की हो सकती है।

दिल्ली एलजी ने कही ये बात

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे ईमेल पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने बिना समय गवाए स्कूलों के आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर दी है। पुलिस डॉग स्क्वॉड और बम विरोधक दस्ते के साथ तलाशी कर रही है।

एलजी वीके सक्सेना ने लोगों से आश्वसन जताया कि दिल्ली पुलिस पूरी गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की अप्रिय घटना को होने से बचाव करेंगे। दिल्ली पुलिस ने ईमेल के सोर्स का पता लगा लिया है। एलजी ने कहा कि इस मामले में साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें सख्त सजा दी जाएगी।

Tags:    

Similar News