मध्यप्रदेश: आतंकियों के निशाने पर भोपाल एयरपोर्ट, ईमेल से मिली बम से उड़ाने की धमकी, केस दर्ज
- भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
- एयरपोर्ट की मेल आईडी पर आया मेल
- जांच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। ईमेल में भोपाल के अलावा देश के कई दूसरे एयरपोर्ट का भी जिक्र किया गया है। ईमेल मिलने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने ईमेल भेजने वाले के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी की मेल आईडी पर एक ईमेल आया। जिसमें इंग्लिश में लिखा था कि अलग-अलग फ्लाइट में तीन बम प्लान किए हैं। जो कि कुछ देर में ब्लास्ट हो जाएंगे। मेल को भोपाल के अलावा 60 एयरपोर्ट पर भी टैग किया गया था।
पुलिस के मुताबिक धमकी भरा मेल जिस आईडी से आया है वो फेक लग रही है। उसका आईपी एड्रेस ट्रेस करने के लिए सायबर क्राइम ब्रांच पुलिस की मदद ली जा रही है। ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
जानकारी के अनुसार ईमेल से धमकी मिलने के बाद सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग की। एयपोर्ट के कोने-कोने मे छानबीन की गई। इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों की भी सर्चिंग की गई। इस दौरान फोर्स को दौरान कोई सस्पेक्टेड चीज नहीं मिली है। धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि दो साल पहले भी ऐसी ही धमकी मिली थी। 8 सितंबर 2022 को मिली धमकी में कहा गया था कि राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल से आगरा जा रही इंडिगो बम रखा है। जिससे फ्लाइट को उड़ा दिया जाएगा। इस खबर के फैलते ही एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।