राज्यपाल की नसीहत: बंगाल गवर्नर ने CM ममता बनर्जी को दिया तत्काल कैबिनेट मीटिंग बुलाने का निर्देश, कोलकाता कांड पर होगी चर्चा
- पुलिस कमिश्नर पर कार्रवाई का निर्देश
- एंटी-रेप विधेयक पर नाराज राज्यपाल
- टेक्निकल रिपोर्ट नहीं भेजी- बोस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को राजधानी बंगाल के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आपातकालीन कैबिनेट मीटिंग आयोजित करने का निर्देश दिया। राज्यपाल बोस ने कोलकाता कमिश्नर के खिलाफ आई जनता की शिकायतों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। आपको बता दें कि, हाल ही में पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी-रेप बिल पारित किया गया था। हालांकि, गवर्नर ने इस बिल को लेकर नाराजगी जताई है। बोस का कहना है कि उनके पास एर्ट नहीं भेजी गई। ध्यान हो कि, बिना गवर्नर की मंजूरी के कोई भी बिल कानून नहीं बन सकता है।
राज्यपाल ने जताई नाराजगी
गवर्नर सीवी आनंद बोस ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- “मेरे पास एंटी-रेप विधेयक के साथ टेक्निकल रिपोर्ट नहीं भेजी गई है, जो इसे मंजूरी देने के लिए जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि, “मैं बहुत निराश हूं कि विधेयकों के साथ टेक्निकल रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है जिसके चलते मंजूरी नहीं दी जा रही है तो ऐसे में कार्यालय को दोषी करार दिया जाता है। यह नियमित प्रक्रिया बन चुकी है।”
कोलकाता कांड पर चर्चा के लिए बुलाएं बैठक
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सीएम ममता बनर्जी को लेडी डॉक्टर के लिए न्याय की मांग पर बातचीत के लिए मीटिंग बुलाने का निर्देश दिया है। दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना सामने आई थी। इस घटना ने लोगों के मन में आक्रोश पैदा कर दिया था। देशभर में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने धरना प्रदर्शन और कैंडल मार्च के जरिए पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। मालूम हो आज तक लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।