दिल्ली हाई कोर्ट: अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिला बड़ा झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका हुई खारिज

    Bhaskar Hindi
    Update: 2024-08-05 09:21 GMT

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है। उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दोनों याचिका खारिज हो गई हैं। शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार किए गए थे। वहीं फिर से उनको बड़ा झटका मिला है। सीबीआई केस में गिरफ्तारी के खिलाफ और केस में उन्हें जमानत मिलने के लिए कोर्ट में दायर याचिकाओं को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। साथ ही जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने कहा कि केजरीवाल के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी वैध है और ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि सीबीआई ने उन्हें बिना किसी वजह के गिरफ्तार किया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अंतरिम जमानत दे दी है। वहीं सीबीआई केस में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड पर भेजने के निचली अदालत के फैसले को केजरीवाल ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।

    बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। लोकसभा के चुनाव के समय सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी। ईडी और सीबीआई ने केजरीवाल को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। हालांकि, आम आदमी पार्टी इन आरोपों को खारिज करती रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली सरकार को अस्थिर करने लिए मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया गया है। 

    केंद्रीय जांच एजेंसियों का दावा

    केंद्रीय जांच एजेंसियों का दावा है कि वित्त साल 2021-22 की आबकारी नीति में गलत बदलाव किए गए हैं। साथ ही इसमें ऐसे प्रावधान किए गए हैं जिससे शराब कारोबारियों को अधिक फायदा मिला और बदले में उनसे रिश्वत भी ली गई है। केजरीवाल के साथ-साथ इस मामले में उनकी आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया गया है। बता दें आरोप ये है कि कथित रिश्वत की रकम का इस्तेमाल गोवा विधासभा चुनाव में प्रचार के लिए किया गया।

    पूर्व उपमुख्यमंत्री भी जेल में बंद

    बता दें कि इस केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी 17 महीने से जेल में बंद हैं। सिसोदिया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। इनके अलावा पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी जेल की हवा खानी पड़ी। 

    Tags:    

    Similar News