अंजू-नसरुल्ला लव स्टोरी: पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू का अपने धर्म पर बड़ा खुलासा, खुद को बताया ईसाई और पुलिस के सामने हिंदू धर्म पर कही ये बात

  • अंजू से पूछताछ करने पूछी भिवाड़ी पुलिस की टीम
  • 12 घंटे हुई पूछताछ
  • अंजू ने बयान में किए चौकाने वाले दावे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-08 13:34 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद अंजू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक भिवाड़ी पुलिस ने अंजू से पूछताछ की है। इस दौरान पुलिस ने अंजू से 12 सवाल पूछे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने अंजू से की गई पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है। जिसमें उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान गई थी, किसी के कहने पर नहीं। बता दें कि अंजू के बिना बताए पाकिस्तान जाने के बाद उसके पहले पति अरविंद ने उसके खिलाफ भिवाड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी कारण भिवाड़ी पुलिस की एक टीम अंजू के पास पूछताछ के लिए सोनीपत गई थी।

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक अंजू ने पूछताछ में बताया कि वो ईसाई धर्म को मानती है, उसे हिंदू धर्म के नियम-कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस बीच अंजू से मिलने उसकी बेटी भी सोनीपत पहुंची। उससे मुलाकात के बाद अंजू ने कहा कि, मेरी बेटी मुझे अच्छे से समझती है।

बता दें कि अंजू के भारत वापस आने के बाद उसके पहले पति अरविंद से भी उसकी फोन पर बात हुई थी। जिसके बाद अरविंद ने अंजू के प्रति नरम रुख अपनाते हुए कहा कि वो अंजू के खिलाफ पुलिस में दर्ज केस वापस लेने को तैयार है बशर्ते बच्चे उसके साथ रहने चाहें तो। उसने कहा, 'यदि बच्चे चाहते हैं कि अंजू दोबारा हमारे साथ रहे तो मैं इसके लिए तैयार हूं। जैसा वो चाहते हैं वैसा ही होगा।'

अरविंद ने एफआईआर में लगाए थे ये आरोप

बता दें कि अंजू के बिना बताए पाकिस्तान जाने और शादी करने के बाद उसके पति अरविंद ने उसके खिलाफ भिवाड़ी के फूलबाग थाने में अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में अरविंद ने कहा था कि शादीशुदा होने के बाद भी अंजू ने बिना किसी वजह के मुझे और बच्चों को छोड़कर चली गई। जिस वजह मेरा पूरा परिवार तनाव में है।

अपनी शिकायत में अरविंद ने नसरुल्ला पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह जानता था कि अंजू की पहले से शादी हुई है, उसके दो बच्चे हैं। फिर भी उसने उसे बहला फुसलाकर पाकिस्तान बुला लिया।

Tags:    

Similar News