आंध्रप्रदेश: अनाकपल्ली की निजी फॉर्मा कंपनी में लगी भीषण आग, 5 की मौत, 6 घायल, बचाव कार्य जारी

  • फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका
  • बचाव कार्य जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-30 09:49 GMT

डिजिटल डेस्क, विशाखापत्तनम। आंध्रप्रदेश के अनाकपाली जिले में स्थित एक निजी फार्मा कंपनी में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसके अलावा हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची बचाव कार्य शुरू किया। ताजा अपडेट के अनुसार, अंदर फंसे करीब 15 कर्मचारियों को बचाव दल ने बाहर निकाल लिया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस की टीमें और 4 से ज्यादा फायर टेंडर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। नकपल्ली एसपी मुरली कृष्णा ने बताया कि, टीम फिलहाल बचाव कार्य में लगी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने ने बताया कि इस घटना में प्रबंधन की ओर से कोई लापरवाही हुई है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी।

अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका

आज दोपहर प्रदेश के अनाकापल्ली जिले के अच्युतापुरम औद्योगिक क्षेत्र के सहिथी फार्मा के रिएक्टर में तेज विस्फोट हुआ। इस विस्फोट से इलाके में धुंए का गुब्बार छा गया। जो कि घटनास्थल से 5 किमी दूर से भी दिखाई दे रहा था। यहां काम करने वाले कर्मचारी ने मीडिया को बताया कि उसने ब्लास्ट की तेज आवाज सुनी। इसके बाद तुरंत ही आग लग गई और किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। सभी कर्मचारी घबराकर बाहर की ओर भागे। बताया जा रहा है कि अभी भी फैक्ट्री में कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास रेस्क्यू टीमों द्वारा किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News