दर्दनाक हादसा: झारखंड के लातेहार जिले में पांच कांवड़ तीर्थयात्रियों की बिजली की चपेट में आ जाने से 5 की मौत, 3 घायल

  • बिजली की चपेट में आया कांवड़ तीर्थयात्रियों का वाहन
  • 5 की मौत 4 घायल
  • झारखंड के लातेहार जिले का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-01 03:41 GMT

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के लातेहार जिले में गुरुवार की सुबह पांच कांवड़ तीर्थयात्रियों की बिजली की चपेट में आ जाने से करंट से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कांवड़ तीर्थयात्रियों का वाहन एक हाई-टेंशन ओवरहेड तार से टच हो गया था। तार के संपर्क में आने से वाहन में सवार अन्य तीन लोग झुलस गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। तीर्थयात्री देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहे थे तभी उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कांवड़ियों का वाहन तेज वोल्टेज वाले तार के संपर्क में आया जिससे यह हादसा हुआ। उसने बताया कि यह हादसा बालूमथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तम तम टोला में सबुह तड़के करीब तीन बजे हुआ। 

झारखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रेहड़ थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक छुट्टा पशु कांवड़ियों के दो पहिया वाहन से टकरा गया ,जिसमें  दो कांवड़ियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। तीनों गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे।

बुधवार को मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी क्षेत्र में ट्रक की छत से गिरे विद्युत जेनरेटर की चपेट में आने से एक कांवड़िये की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News