Tata Motors Share: ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट से धड़ाम हुए टाटा मोटर्स के शेयर, 5% से अधिक टूटा भाव
- शेयर में करीब 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई
- टाटा मोटर्स का शेयर 978.70 रुपए पर आया
- ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस की रिपोर्ट का असर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज (11 सितंबर 2024, बुधवार) शुरुआती कारोबार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। शेयर में करीब 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 978.70 रुपए पर पहुंच गया। जुलाई के अंत के बाद यह पहली बार है जब टाटा मोटर्स का शेयर की कीमत 1,000 रुपए से नीचे चली गई।
आपको बता दें कि, इस गिरावट की वजह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस सिक्योरिटीज (Global Brokerage Firm UBS Securities) की एक रिपोर्ट है। जिसने टाटा मोटर्स को लेकर अपनी रिपोर्ट में शेयर के टारगेट प्राइस को 825 रुपए प्रति शेयर कर दिया। साथ ही शेयर बेचने की सलाह दी है।
5 दिनों में इतनी गिरावट
यदि आकंड़ों पर गौर करें तो बीते पांच दिनों में स्टॉक की कीमत में 103 रुपए तक की गिरावट आई है और इसका असर मार्केट कैप पर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है। वहीं टाटा मोटर्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगातार गिरावट के चलते 3.61 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।
ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में क्या खास
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, टाटा मोटर्स की ब्रिटिश सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) और भारत के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में उसके मार्जिन में लगातार गिरावट देखी जा रही है। रिपोर्ट में कहा कि कंपनी की लग्जरी यूनिट जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) और डॉमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल के मार्जिन में गिरावट आ सकती है।
रिपोर्ट की मानें तो, नए मॉडल्स के मांग में कमी आना शुरू हुई है। यहां JLR के तीन प्रमुख प्रीमियम मॉडल्स डिफेंडर (Defender), रेंज रोवर (Range Rover) और रेंज रोवर स्पोर्ट (Range RoverSport) की बिक्री में गिरावट की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा है कि, जेएलआर की ऑर्डर बुक कोविड से पहले के स्तर से भी नीचे आ गई है। जिससे आने वाले आने वाले समय में रेंज रोवर पर डिस्काउन्ट्स बढ़ने का अनुमान है।
डिसक्लेमरः शेयर में खरीद/बिक्री की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। इसलिए निवेश संबंधी फैसला करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।