ओपनिंग बेल: नए शिखर पर बाजार, सेंसेक्स 70242 पर, निफ्टी भी 21114 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला

  • सेंसेक्स 656.84 अंक ऊपर 70,241.44 पर खुला
  • निफ्टी 187.30 अंक ऊपर 21,113.60 पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-14 04:43 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में एक बार फिर तूफानी तेजी देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (14 दिसंबर 2023, गुरुवार) बाजार एक नए रिकॉर्ड के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स ने जहां 70 हजार 242 के स्तर को छुआ, वहीं निफ्टी भी 21 हजार 114 के आल टाइम हाई पर जा पहुंचा।

कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 656.84 अंक यानि कि 0.94 प्रतिशत ऊपर 70,241.44 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 187.30 अंक यानि कि 0.90 प्रतिशत ऊपर 21,113.60 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1952 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 353 शेयर गिरे और 70 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा में जबरदस्त तेजी देखी गई। वहीं इंफोसिस और विप्रो के शेयरों में भी मजबूती देखी गई।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (13 दिसंबर 2023, बुधवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 61.26 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत नीचे 69,489.77 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 12.00 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत नीचे 20,894.40 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 33.57 अंक यानि कि 0.048% प्रतिशत नीचे 69,584.60 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 19.95 अंक यानि कि 0.095% प्रतिशत नीचे 20,926.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News