ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 18 अंक की मामूली गिरावट के साथ खुला, निफ्टी 19740 के नीचे

  • सेंसेक्स 18.02 अंक नीचे 66,212.22 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 5.80 अंक नीचे 19,736.50 के स्तर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-22 04:38 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और दिन (22 सितंबर 2023, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 18.02 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत नीचे 66,212.22 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.80 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत नीचे 19,736.50 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1,094 शेयरों में तेजी आई, वहीं 542 शेयरों में गिरावट आई जबकि 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी टॉप गेनर में अडाणी एंटरप्राइजेज, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर थे। वहीं निफ्टी टॉप लूजर में मेंविप्रो, अपोलो टायर्स, दिविस लैब, टाइटन और ब्रिटानिया जैसेस्टॉक्स के शेयर शामिल रहे। अडाणी ग्रुप की बात करें तो अडानी पावर, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशन, अडाणी विल्मर हरे निशान पर थे। वहीं अडाणी ग्रीन, एनडी टीवी, अंबुजा सीमेंट और एसीसी के शेयर लाल निशान पर थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (21 सितंबर 2023, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ बंद खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 24.32 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत नीचे 66,776.52 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 16.00 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत नीचे 19,885.40 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 570.60 अंक यानि कि 0.85% प्रतिशत नीचे 66,230.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 159.05 अंक यानि कि 0.80% प्रतिशत नीचे 19,742.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News