ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 352 अंकों की तेजी, निफ्टी 19,750 से ऊपर खुला
- सेंसेक्स 352.29 अंक ऊपर 66,431.65 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 107.00 अंक ऊपर 19,796.80 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (11 अक्टूबर 2023, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 352.29 अंक यानि कि 0.53 प्रतिशत ऊपर 66,431.65 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 107.00 अंक यानि कि 0.54 प्रतिशत ऊपर 19,796.80 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1705 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, वहीं 304 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि 85 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, एक्सिस बैंक, यूपीएल, एलटीआईमाइंडट्री और एचडीएफसी लाइफ के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 321.71 अंक यानि कि 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 65,844.43 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 92.95 अंक यानि कि 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 19600 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बंद होते समय बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 566.97 अंक यानि कि 0.87% फीसदी की बढ़त के साथ 66,079.36 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 92.95 अंक यानि कि 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 19600 के स्तर पर बंद हुआ था।