ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 262 अंकों की तेजी, निफ्टी 21,700 पर खुला
- सेंसेक्स 261.24 अंक ऊपर 71,918.95 पर खुला
- निफ्टी 80.30 अंक ऊपर 21,699 पर खुला
- करीब 1940 शेयरों में बढ़त देखन को मिली
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज (11 जनवरी 2024, गुरुवार) घरेलू बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही ग्रीन जोन में खुले। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 261.24 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत ऊपर 71,918.95 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 80.30 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत ऊपर 21,699 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1940 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 342 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 60 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एमएंडएम के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर रहे।
आज भारतीय रुपया में 2 पैसे की मजबूती देखने को मिली। अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते रुपया में यह मजबूती आई। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.05 प्रति डॉलर पर खुला और फिर फिसलकर 83.06 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। लेकिन कुछ ही देर में यह 83.01 प्रति डॉलर पहुंच गया। इससे पहले, बीते दिन बुधवार को रुपया 83.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
प्री-ओपनिंग की बात करें तो, सेंसेक्स 311.10 अंक यानि कि 0.43 प्रतिशत ऊपर 71,968.81 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 204.60 अंक यानि कि 0.95 प्रतिशत ऊपर 21,823.30 पर कारोबार कर रहा था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (10 जनवरी 2024, बुधवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 11.67 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत ऊपर 71,397.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 6.50 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत ऊपर 21,551.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 160.09 अंक यानि कि 0.22% प्रतिशत ऊपर 71,817.80 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 49.25 अंक यानि कि 0.23% प्रतिशत ऊपर 21,667.95 के स्तर पर बंद हुआ था।